Bangladesh vs India: चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 1,443 दिनों और 52 पारियों के बाद टेस्ट शतक बनाया। वहीं ये चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से निकला उनके टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम गेंदों पर भी शतक था। चेतेश्वर पुजारा ने अपना शतक पूरा करने के लिए महज 130 गेंदों का सामना किया।
टीम इंडिया की पारी के 62वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर चेतेश्वर पुजारा ने अपना शतक पूरा किया। चेतेश्वर पुजारा के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी को उनसे ज्यादा सेलिब्रेट किया।
विराट कोहली अपने दोनों हाथों को हवा में उठा लेते हैं वहीं पुजारा के कंधे पर हाथ रखकर खुशी से उनकी पीठ थपथपाते हैं। शतक का जश्न मना रहे चेतेश्वर पुजारा भी विराट कोहली के इस गेस्चर को देखकर उनको गले से लगा लेते हैं। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बीच 73 गेंदों पर 75 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
— Bleh (@rishabh2209420) December 16, 2022