सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की विरासत को आगे ले जाने का माददा रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर 23 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम है। शुभमन गिल ने हर मौके पर इस दावेदारी को मजबूत करने का काम भी किया है। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल के बल्ले से 110 रनों की शानदार पारी निकली। इस आर्टिकल में हम आपसे शुभमन गिल की लाइफ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर करेंगे।
शुभमन गिल के पिता और दादा से लेकर उनकी कई पीढ़ियों ने खेती से ही अपना जीवन यापन किया है। शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह जब शुभमन पैदा भी नहीं हुए थे, तभी से उन्होंने उसे क्रिकेटर बनाने का सपना देख लिया था। शुभमन गिल के पिता ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर खुलकर बातचीत भी की थी।
शुभमन गिल के पिता ने कहा, 'बेटे शुभमन के लिए मैंने अपने खेत में एक स्थायी क्रिकेट ग्राउंड बना दिया था। मेरा मोटिव था कि शुभमन ज्यादा से ज्यादा बैटिंग की प्रैक्टिस कर सकें। मैं युवा खिलाड़ियों को चुनौती देता जो शुभमन को आउट करेगा, उसे मैं 100 रुपये ईनाम दूंगा। ईनाम के लिए कई लड़के ग्राउंड में पहुंच जाते थे।'
Shubman Gill 1st test hundred.#BANvsIND #INDvBAN pic.twitter.com/20Eni5GCon
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 16, 2022
