वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चक्र समाप्त होने की कगार पर है। फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा ये बात अभी तक स्पष्ट नहीं है। फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत और पाकिस्तान WTC 2023 का फाइनल खेल सकते हैं? इससे पहले आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच 2007 में खेला गया था। दोनों टीमों को लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलते हुए देखना हर फैंस का सपना है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम समझने की कोशिश करेंगे कि क्या टेस्ट में भारत-पाक टकराव देखना संभव है-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी प्रबल दावेदार टीमों को रेस से बाहर होना पड़ेगा। भारत को 6 टेस्ट मैच में 6 जीतने होंगे ताकि वे फाइनल के लिए अपनी जगह को 100 प्रतिशत पक्का कर लें। वहीं अगर भारत ऐसा करती है तो ऑस्ट्रेलिया लगातार 4 टेस्ट मैच हारेगी।
पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा 54.76% विन पर्सेंटज तक पहुंच सकता है। पाकिस्तान को इसके लिए डब्ल्यूटीसी 2021-23 चक्र में अपने बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों को हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में इस बात की संभावना बनेगी कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के पास अंततः 54.76% से कम अंक हों।

