Advertisement
Advertisement
Advertisement

'120 रन बड़े या 212 रन', अर्जुन तेंदुलकर के कद में दब गई 25 साल के खिलाड़ी की डबल सेंचुरी

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात तो सभी कर रहे हैं लेकिन सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) कहीं गुम हो गए। सुयश प्रभुदेसाई ने 212 रनों की मेराथन पारी खेली है।

Advertisement
Cricket Image for Ranji Trophy Suyash Prabhudesai Pales In Front Of Sachin Tendulkar Son Arjun
Cricket Image for Ranji Trophy Suyash Prabhudesai Pales In Front Of Sachin Tendulkar Son Arjun (Suyash Prabhudesai and Arjun Tendulkar)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 15, 2022 • 01:40 PM

Suyash Prabhudessai Ranji Trophy: महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की चौतरफा तारीफ हो रही है। फैंस से लेकर क्रिकेट पंडित सभी सचिन तेंदुलकर के बेटे के आगे नतमस्तक होते हुए उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का सितारा कह रहे हैं। कुछ फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया का जैक कैलिस बनेगा। चारों तरफ अर्जुन-अर्जुन हो रहा है लेकिन, इस स्टार किड के नाम के आगे सुयश प्रभुदेसाई का नाम दब गया। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 15, 2022 • 01:40 PM

सुयश प्रभुदेसाई ने खेली मेराथन पारी: सुयश प्रभुदेसाई ने अर्जुन तेंदुलकर के साथ मिलकर गोवा टीम की नैय्या को पार लगाते हुए छठे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की थी। जहां अर्जुन के बल्ले से 120 रन निकले वहीं सुयश प्रभुदेसाई ने दोहरा शतक लगाते हुए 212 रनों की पारी खेली थी। कोई भी सुयश प्रभुदेसाई के दोहरे शतक के बारे में बात तक नहीं कर रहा है। सुयश प्रभुदेसाई ने अपनी मेराथन पारी में 29 चौके जड़े थे।

Trending

कौन हैं सुयश प्रभुदेसाई: 6 फीट 2 इंच लंबे 25 साल के सुयश प्रभुदेसाई गोवा में ही पले-बढ़े हैं। सुयश प्रभुदेसाई की स्कूलिंग से लेकर क्रिकेट खेलने तक का सफर सब गोवा में ही हुआ है। सुयश प्रभुदेसाई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बैटिंग स्टाइल से दिग्गज क्रिकेटरों का ध्यान खींचा था। प्रभुदेसाई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांच मैचों में 148.27 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए थे।

आरसीबी के लिए आईपीएल खेल चुके हैं सुयश प्रभुदेसाई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सुयश प्रभुदेसाई को 30 लाख रुपये में खरीदा था। RCB के लिए अपने डेब्यू मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी ने सभी को चौंकाते हुए 18 गेंदों में 34 रनों की जबरदस्त कैमियो पारी खेली थी। सुयश प्रभुदेसाई को बाद में इतने ज्यादा मौके नहीं मिले उन्होंने 5 आईपीएल मैचों में 67 रन ही बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: अर्जुन तेंदुलकर ने ठोका तूफानी शतक, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

अर्जुन तेंदुलकर ने भी खींचा है प्रदर्शन से ध्यान: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। अर्जुन तेंदुलकर बांए हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो लोवर ऑर्डर में ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। अर्जुन तेंदुलकर के लिस्ट-ए करियर की बात करें तो अर्जुन ने 9 मैचों में 6.60 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।

Advertisement

Advertisement