Suyash prabhudesai
'120 रन बड़े या 212 रन', अर्जुन तेंदुलकर के कद में दब गई 25 साल के खिलाड़ी की डबल सेंचुरी
Suyash Prabhudessai Ranji Trophy: महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की चौतरफा तारीफ हो रही है। फैंस से लेकर क्रिकेट पंडित सभी सचिन तेंदुलकर के बेटे के आगे नतमस्तक होते हुए उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का सितारा कह रहे हैं। कुछ फैंस तो ये तक कह रहे हैं कि अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया का जैक कैलिस बनेगा। चारों तरफ अर्जुन-अर्जुन हो रहा है लेकिन, इस स्टार किड के नाम के आगे सुयश प्रभुदेसाई का नाम दब गया।
सुयश प्रभुदेसाई ने खेली मेराथन पारी: सुयश प्रभुदेसाई ने अर्जुन तेंदुलकर के साथ मिलकर गोवा टीम की नैय्या को पार लगाते हुए छठे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की थी। जहां अर्जुन के बल्ले से 120 रन निकले वहीं सुयश प्रभुदेसाई ने दोहरा शतक लगाते हुए 212 रनों की पारी खेली थी। कोई भी सुयश प्रभुदेसाई के दोहरे शतक के बारे में बात तक नहीं कर रहा है। सुयश प्रभुदेसाई ने अपनी मेराथन पारी में 29 चौके जड़े थे।
Related Cricket News on Suyash prabhudesai
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18