Shubman gill century
'तुझे देखकर हंस रही है', मिस्ट्री गर्ल के 'Tinder प्रपोजल' पर वायरल हुआ शुभमन गिल के दोस्त का रिएक्शन
Fan Girl Propose Shubman Gill: इंडियन टीम के युवा स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में शतक ठोककर सभी का दिल जीत लिया है। गिल ने भारत न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मुकाबले में यह कारनामा किया। कीवी गेंदबाज़ों के खिलाफ उन्होंने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली जिसके बाद खुद महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी उनकी सराहना की है। इस मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल ने शुभमन गिल को प्रपोज किया जिस पर शुभमन के साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने फैन गर्ल को जवाब दिया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैन गर्ल ने किया प्रपोज: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली और इसी बीच एक फैन गर्ल इस खिलाड़ी को प्रपोज करती नज़र आई। फैन गर्ल ने एक पोस्टर कैमरे पर दिखाया जिसमें लिखा था, 'Tinder शुभमन गिल से मैच करवा दो।' मिस्ट्री गर्ल कैमरे में कैद हुई जिसके बाद अर्शदीप सिंह फैन गर्ल से मज़े लेते नज़र आए।