india vs newzealand: 23 साल के युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) सुर्खियों में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी बन गए हैं। शुभमन गिल ने ऐसा करके पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है।
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। अब ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम हो दर्ज हो गया है। बता दें कि शुभमन गिल की प्रतिभा को किंग कोहली ने सालों पहले ही पहचान लिया था। शुभमन गिल के शतक के बाद विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रिंस शुभमन गिल की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
Virat Kohli on Shubman Gill,He was visionarypic.twitter.com/lZvmDAvheN
— Mufaddal Vohra (@mufaddel_vohra) February 1, 2023
वीडियो में विराट कोहली को कहते सुना जा सकता है, 'शुभमन को जब मैंने नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा तब मुझे लगा कि मैं उनका 10 प्रतिशत भी नहीं था जब मैं 19 साल का था। शुभमन गिल में काफी ज्यादा आत्मविश्वास भरा हुआ है।' बता दें कि शुभमन गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही इसके साथ ही शुभमन ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
Here it comes....
— Cricket Fan (@Cr1cket_Fan) February 1, 2023
1st T20I for Shubman Gill
Shubman Gill now has in all formats#ShubmanGill #INDvsNZ pic.twitter.com/mpVISg4ZUv