हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 168 रन से हराकर टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया और इसके बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को सिर्फ 66 रनों पर ऑलआउट करके टीम इंडिया को 168 रनों से जीत दिला दी।
इस मैच में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सीरीज के तीनों मैचों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। आखिरी टी-20 मैच में हार्दिक पांडया ने 17 गेंदों में 30 रन बनाने के साथ-साथ गेंद से भी अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट झटके। इस दौरान हार्दिक ने नई गेंद के साथ 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंदबाजी की और कीवी टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी।
हार्दिक ने मैच के बाद शतकवीर शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया और इस इंटरव्यू के अंत में शुभमन ने हार्दिक पांड्या से उनकी तेज़ गेंदबाज़ी के बारे में पूछा। हार्दिक ने ये स्वीकार किया कि वो जितनी हो सके उतनी तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे। हार्दिक ने कहा, "आज मेरे लिए फ्री दिन था, मैं जितनी तेज़ हो सके उतनी तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था और चार विकेट खेल का हिस्सा है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो मैंने आज 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।"