वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में युवा शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन का फ्लॉप शो देखकर फैंस उन्हें टी-20 टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं लेकिन क्या टी-20 टीम में शुभमन की जगह पर सवाल उठाना सही है? हम आपको वो 3 कारण बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी उनकी जगह पर सवाल नहीं उठाएंगे।
3. दो पारियों से पहले उन्होंने टी-20 सेंचुरी लगाई थी
सभी महान खिलाड़ियों के करियर में एक दौर आता है जब वो अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाते हैं और इस समय शुभमन गिल भी उसी दौर से गुजर रहे हैं इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें भी थोड़ा लंबा समय दिया जाए। केवल दो पारी पहले ही यानि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरूआती मैच से पहले गिल ने अपनी आखिरी टी-20 पारी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। इस युवा खिलाड़ी ने अहमदाबाद में अपने पसंदीदा मैदान पर सिर्फ 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी के चलते ही भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीतने में मदद मिली थी, जो निर्णायक मैच तक 1-1 से बराबरी पर थी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद, गिल केवल दो बार ही विफल रहे हैं और ऐसे में उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए।