VIDEO: 'पुजारा तुम तो ऐसे ना थे', बड़े मैच में कुछ ऐसे विकेट फेंक गए चेतेश्वर पुजारा
WTC Final में जब टीम इंडिया 444 रनों का पीछा करने उतरी तो उन्हे चेतेश्वर पुजारा से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो लगातार दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए।
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं और अब पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की दरकार होगी जबकि उनके पास अभी भी 7 विकेट शेष हैं। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अच्छे टच में नजर आ रहे हैं और दोनों ही इस समय क्रीज़ पर मौजूद हैं।
हालांकि, भारत की स्थिति और भी बेहतर हो सकती थी मगर लगातार दो ओवरों में भारत ने दो विकेट गंवा दिए जिससे टीम बैकफुट पर चली गई। फैंस को सबसे ज्यादा निराश चेतेश्वर पुजारा ने किया जो लगातार दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। इस मैच में पुजारा ऐसा शॉट खेलकर आउट हुए जो आप उन्हें खेलते हुए बहुत कम देखते हो।
Trending
पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुजारा ने अपर कट लगाने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गई। जिस समय पुजारा आउट हुए उससे पहले वाले ओवर में ही रोहित ने अपना विकेट गंवाया था ऐसे में उनका इस तरह का लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट होना किसी को पसंद नहीं आया। कमेंटेटर्स भी पुजारा के इस शॉट से काफी निराश दिखे।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
वहीं, सोशल मीडिया पर पुजारा की काफी ट्रोलिंग भी हो रही है। फैंस का मानना है कि अब पुजारा को रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए जबकि कुछ फैंस उन्हें ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि वो इंग्लैंड में काउंटी के गेंदबाजों को ही मार सकते हैं। खैर पुजारा की ट्रोलिंग करने से फैंस को कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि अब वो आउट हो गए हैं और अब पांचवें दिन बाकी के बल्लेबाजों पर टीम की नैय्या पार लगाने की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज़ कर पाएगी या लगातार दूसरी बार भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार जाएगा। इन सभी सवालों के जवाब हमें कल यानि 11 जून को मिल जाएगा।