बीबीएल : टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए क्रिस लिन
मेलबर्न, 24 जनवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) के क्लब ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रविवार को मेलबर्न पार्क मैदान पर सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए
मेलबर्न, 24 जनवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीग बिग बैश लीग (बीबीएल) के क्लब ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रविवार को मेलबर्न पार्क मैदान पर सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले के साथ बीबीएल के 2015-16 संस्करण का समापन हो गया। सिडनी थंडर ने तीन विकेट से जीत हासिल करते हुए खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट में 218 गेंद पर 378 रन बनाने वाले लिन की टीम ब्रिस्बेन हीट्स हालांकि लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। लिन का टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
लिन को 36 में से कुल 22 मत मिले और उन्होंने आदिल राशिद, महेला जयवर्धने और ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया। उल्लेखनीय है कि लिन को हाल ही में भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टी-20 टीम में चुना गया है।
एजेंसी
Trending