राजस्थान रॉयल्स (RR) का आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन जारी है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भी संजू सैमसन (Sanju Samson) की सेना को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने राजस्थान टीम पर तंज कसा था।
हैदराबाद से मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस से एक पत्रकार ने सुनील गावस्कर से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा, 'सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में राजस्थान रॉयल्स को कोट करते हुए लिखा, 'राजस्थान टीम की दिलचस्पी मैदान पर प्रदर्शन करने के बजाए सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा रहती है। तो आप क्या कहना चाहते हैं इस स्टेटेमेंट पर?'
पत्रकार का सवाल सुनते ही क्रिस मॉरिस ने 1 सेकंड से भी कम समय में बड़े ही अजीब ढंग से जवाब देते हुए कहा, 'ये उनकी राय है, बस बात खत्म।' राजस्थान रॉयल्स ने मॉरिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, '100-150 फॉलोअर्स भले कम हो जाएं, लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करा दो।' हालांकि बाद में इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने डिलीट कर दिया।
— pant shirt fc (@pant_fc) September 28, 2021