ENG vs WI: क्रिस वोक्स ने रचा इतिहास, जेसन होल्डर को आउट कर पूरे किए 1000 विकेट, बना दिया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तीसरे दिन खास रिकॉर्ड बना दिया। वोक्स ने तीसरे दिन के खेल की शुरूआत
इंग्लैंड के ही बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में 4-4 बार होल्डर का विकेट हासिल किया है।
बता दें कि वोक्स के करियर का यह 50वां टेस्ट है। होल्डर के विकेट के साथ ही वोक्स ने अपने क्रिकेट करियर में 1000 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
Trending
A special achievement for a special person
— PCA (@PCA) July 20, 2024
Huge congratulations to @englandcricket Men’s PCA Rep @chriswoakes #ENGvWI pic.twitter.com/hAvyJCEXSM
गौरतलब है कि तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी मे 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन से आगे खेलने उतरी थी। कैरेबियाई टीम के लिए केवम होज ने दूसरे दिन 120 रन की और एलिक अथानाज़े ने 82 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की मुकाबले में वापसी कराई थी।
वहीं पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 416 रन बनाए। जिसमें ओली पोप ने 121 रन, बेन डकेट ने 71 रन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 69 रन की शानदार पारी खेली।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, कावेम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, शमर जोसेफ, जेडन सील्स।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की