ENG vs WI: क्रिस वोक्स ने रचा इतिहास, जेसन होल्डर को आउट कर पूरे किए 1000 विकेट, बना दिया ये रिकॉर्ड (Image Source: Twitter)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में तीसरे दिन खास रिकॉर्ड बना दिया। वोक्स ने तीसरे दिन के खेल की शुरूआत के बाद जेसन होल्डर (Jason Holder) को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही वोक्स टेस्ट क्रिकेट में होल्डर को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। इस फॉर्मेट में 11 पारियों मे वोक्स ने पांचवीं बार होल्डर को आउट किया और इस दौरान कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 13.6 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के ही बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में 4-4 बार होल्डर का विकेट हासिल किया है।