Asia Cup 2022: भारत ने हॉन्ग-कॉन्ग को हराकर सुपर 4 में मारी एंट्री, सूर्यकुमार- कोहली बने जीत के हीर (Image Source: Twitter)
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और विराट कोहली की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार (31 अगस्त) को खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप ए से अंतिम चार में पहुंचने वाली भारत पहली टीम है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सूर्या-कोहली ने मचाया धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। सूर्यकुमार ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में छह चौकों और छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। इसके अलावा कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। केएल राहुल ने 36 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रन का योगदान दिया।