Advertisement

रहाणे ने कलाई के जादूगर लक्ष्मण को पीछे छोड़ा

5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 4 विकट खोकर 190 रन बना लिए जिससे भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका पर 403 रन की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन के समाप्ती

Advertisement
रहाणे ने कलाई के जादूगर लक्ष्मण को पीछे छोड़ा
रहाणे ने कलाई के जादूगर लक्ष्मण को पीछे छोड़ा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 05, 2015 • 07:04 PM

5 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत ने तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 4 विकट खोकर 190 रन बना लिए जिससे भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका पर 403 रन की बढ़त ले ली है। तीसरे दिन के समाप्ती पर जहां एक तरफ कप्तान विराट कोहली 83 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं भारत के मध्यम क्रम के बल्लेबाज रहाणे 52 रन बनाकर खेल रहे थे। आज तीसरे दिन रहाणे ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने टेस्ट करियर का 8 वां अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही रहाणे ने पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को एक ऐसे आंकड़े में पीछे छोड़ दिया जो बेहद ही अद्भूत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 05, 2015 • 07:04 PM

एक आंकड़े के अनुसार पहले 22 टेस्ट मैच की बात की जाए तो रहाणे ने अबतक 22 टेस्ट मैच खेलकर 1529 रन बना लिए हैं। जिसमें रहाणे ने 5 शतक के साथ 8 अर्धशतक जमाए हैं। रहाणे का बल्लेबाजी औसत 42.47 है जो लक्ष्मण जैसे बल्लेबाज भी इस औसत तक अपने शुरुआती 22 टेस्ट मैचों में नहीं पहुंच पाए थे।

कलाई के जादूगर के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण के शुरुआती 22 टेस्ट मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 37.14 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1137 रन बनाए थे। जिसमें लक्ष्मण ने 2 शतक जमाया था। लेकिन कलाई के इस जादूगर ने केवल 22 टेस्ट मैचों में जो झलक दिखाई थी वो बेहद ही असाधारण था। इस दौरान लक्ष्मण का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 281 रन था जो कई सालों तक भारत के किसी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था। इस आंकड़े को देखकर तो लगता है कि रहाणे आने वाले समय में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज बनेगें।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement