Confident of winning the series says Bangladesh coach Chandika Hathurusingha ()
दाम्बुला, 30 मार्च (Cricketnmore)। बांग्लादेश के कोच चंदिका हथारूसिंघा को पूरा विश्वास है कि उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन वन डे मैचों की श्रृंखला में जीत हासिल करेगी।
बांग्लादेश श्रृंखला में 1-0 से आगे है। मेहमान टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को मात दी थी जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दो मैचों के बाद यह तय है कि बांग्लादेश इस श्रृंखला में हार का मुंह नहीं देखेगा। कोच ने कहा कि श्रृंखला में 1-0 से बढ़त लेने के बाद उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी है।
वेबसाइट- ईएसपीएनक्रिकइंफो-ने हथारूसिंघा के हवाले से लिखा है, "अगर हम अपनी रणनीति पर चलते रहे तो हमें पूरा विश्वास है कि श्रृंखला हमारे नाम होगी। मुझे लगता है कि हम श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"