CPL 2021 - TKR beat Barbados Royals by 6 wickets (Image Source: Google)
कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम 19.2 ओवर में 122 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान टीम के लिए आजम खान ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। उनके बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के निकले। इसके अलावा ओपनर ग्लेन फिलिप्स ने भी 24 रनों का योगदान दिया।
टीकेआर की ओर से इसुरु उडाना ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। रवि रामपॉल के खाते में एक विकेट गया। इसके अलावा सुनील नरने और अकील होसैन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।