India vs New Zealand Preview: जीत के रथ पर सवार भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भिड़ेंगी। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम ने इस वर्ल्ड कप में चार मैच खेले हैं, और सभी में जीत हासिल की है। जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है, वहीं मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की है। लेकिन पॉइंट्स टेबल में बेहतरन नेट रनरेट के चलते न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है और भारत दूसरे। लेकिन इस मैच में किसी एक टीम का विजय रथ रुकेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के वनडे रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों ने 116 मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा औऱ 1 टाई रहा है। लेकिन अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो मामला थोड़ा अलग है।
वर्ल्ड में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीम के बीच इस टूर्नामेंट में 9 मैच हुए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं और एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत और सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर बाहर किया था। जिसका बदला भारतीय टीम इस मुकाबले में लेना चाहेगी।