कोहली ने दिन-रात के टेस्ट की वकालत की
नागपुर, 24 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को दिन-रात के टेस्ट की भरपूर वकालत की। कोहली ने कहा कि वह भी गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। क्रिकेट इतिहास में 27 नवम्बर
नागपुर, 24 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को दिन-रात के टेस्ट की भरपूर वकालत की। कोहली ने कहा कि वह भी गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। क्रिकेट इतिहास में 27 नवम्बर को एडिलेड ओवल मैदान पर एक नया अध्याय लिखा जाएगा। इस दिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच दिन-रात का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
हाल के दिनों में क्रिकेट जगत में दिन-रात के टेस्ट को लेकर अच्छी खासी बहस चल रही थी। इसका मुख्य कारण यह है कि शाम के वक्त बल्लेबाजों को गेंद को देखने में दिक्कत हो सकती है और फिर रात में होने वाले मैचों में बल्लेबाजों को अधिक स्विंग का सामना करना होगा।आईसीसी ने इन तमाम बातों को नजरअंदाज करते हुए दिन-रात के टेस्ट को प्रोमोट करने का फैसला किया क्योंकि टेस्ट मैचों में दर्शकों की संख्या में लगातर कमी उसके लिए चिंता का सबब बनती जा रही है।
Trending
कोहली के लिए दिन-रात का टेस्ट एक बदलाव और एक प्रयोग है। कोहली मानते हैं कि आईसीसी के इस कदम से टेस्ट आगे की ओर अग्रसर होग। कोहली के रूप में किसी भारतीय ने पहली बार दिन-रात के टेस्ट को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा है।
कोहली ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के साथ यहां होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मेरी नजर में यह आगे की ओर ले जाने वाला कदम है। जब यह आधिकारिक तौर पर लागू हो जाएगा, तब इसका अंतर समझ में आएगा। एक खिलाड़ी के तौर पर हम इस खेल के विकास में हर सम्भव योगदान देना चाहते हैं। अगर यह कदम टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने का काम करेगा तो हर टीम को इसके साथ होना चाहिए।" भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार से होगा। भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने मोहाली में 108 रनों से जीत हासिल की थी। बेंगलुरू टेस्ट बारिश में धुल गया था।
(आईएएनएस)