Virat Kohli Hotel Room: टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान क्राउन पर्थ होटल जिसमें टीम इंडिया ठहरी थी उसने माफी जारी की है। विराट कोहली ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की थी कि कैसे बिना उनकी अनुमति के एक फैन उनके कमरे में घुस गया और वीडियो बनाया।
होटल ने मांगी माफी: इस पूरे मामले पर होटल ने अपने बयान में कहा, 'हम गेस्ट से बिना शर्त माफी मांगते हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटना दोबारा ना हो। वो शख्स जो इस घटना में शामिल था उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। क्राउन थर्ड पार्टी से जांच करा रहा है। हम भारतीय क्रिकेट टीम और ICC के साथ भी सहयोग कर रहे हैं।'
ये था पूरा मामला: विराट कोहली ने चेतावनी जारी करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैन उनके होटल के कमरे के अंदर आया और उनके सभी सामान और क्रिकेटिंग गियर का वीडियो बना लिया। विराट ने खुद इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।
