आईपीएल 2020 के ऑक्शन के बाद ऐसी है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, पूरी लिस्ट ! Images (twitter)
19 दिसंबर। आईपीएल ऑक्शन में सीएसके टीम ने सैम कुरैन (5.5 करोड़ रुपये), पीयूष चावला (6.75 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (2 करोड़ रुपये), आर साई किशोर (20 लाख रुपये), जगदीशन को खरीदा। सीएसके की टीम एक रणनीति के साथ ऑक्शन में आई थी।
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी:
सैम कुरैन (5.5 करोड़ रुपये), पीयूष चावला (6.75 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (2 करोड़ रुपये), आर साई किशोर (20 लाख रुपये), जगदीशन