X close
X close

1 मैच खेलने वाला गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल, मुकेश चौधरी की जगह टीम में मिली जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नागालैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह (Akash Singh) को मौका मिला है, जो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 30, 2023 • 23:43 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नागालैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह (Akash Singh) को मौका मिला है, जो इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (30 मार्च) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। मुकेश से पहले चेन्नई के ऑलराउंडर काईल जैमीसन भी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

चौधरी ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैच में 9.31 की इकॉनमी से 16 विकेट चटकाए थे, जिसमें 11 विकेट पावरप्ले के दौरान आए थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये में खरीदा था। 

Trending


आकाश को मिनी ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। चेन्नई ने उन्हें 20 लाख रूपये में अपने साथ जोड़ा है जो उनका बेस प्राइस था। 

आकाश ने अब तक नौ टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.87 की स्ट्राईक रेट से सात विकेट लिए हैं। 2019 में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आकाश ने राजस्थान के लिए खेलते हुए डेब्यू किया था। 2022-23 के घरेलू सीजन से पहले वह राजस्थान को छोड़कर नागालैंड की टीम में शामिल हुए थे। इसके अलावा आकाश 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। 

आकाश के पास आईपीएल में एक मैच खेलने का अनुभव है। राजस्थान रॉयल्स के लिए 2021 में आकाश ने एकमात्र मैच खेला था, जिसमें अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 39 रन खर्च किए थे। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

बता दें कि महेश तीक्षणा और मतीशा पथिराना फिलहाल चेन्नई की टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। दोनों न्यूजीलैंड दौरे पर श्रीलंका की लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे का समापन 8 अप्रैल को होगा।