बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन,भारत ने बनाए 300 रन
भारत ने आस्ट्रेलिया के एडिलेट में खेले जा रहे विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 300 रनों का लक्ष्य रखा है।
एडिलेड (आस्ट्रेलिया), 15 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारत ने एडिलेट में खेले जा रहे विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 300 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये । वह विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं।
भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच की शुरुआत करने आये रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिये 34 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा सांतवें ओवर में 20 गैंदों पर 15 रन बनाकर सौहेल खान की गेंद पर मिस्बाहुल हक को कैच दे बैठे। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ पारी को एक मजबूत पकड़ दिलायी। दोनों ने मिलकर भारत के खाते में 129 रन जोड़े। हालांकि 29वें ओवर में एक रन लेने के दौरान शिखर धवन रन आउट हो गये। शिखर ने 76 गैंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत 73 रन बनाये। इसके बाद खेलने उतरे सुरेश रैना ने तेजी से रन बनाते हुये भारत के खाते में 56 गैंदों 5 चौकों और तीन छक्कों के बदौलत 74 रन जोड़े । विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप में भारत की ओर से पहला शतक लगाया। इससे पहले सचिन ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। विराट ने 126 गेंदों पर 8 चौके लगाते हुये 107 रन बनाये। विराट के आउट होने के बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खेलने उतरे। उन्होंने 13 गेंदों पर 18 रन बनाये।
Trending
हालांकि खेल के अंतिम ओवरों में वापसी करते हुये पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवरों में भारत एक-एक के बाद एक पांच विकेट चटकाये। जिसके चलते अंतिम ओवरों में भारत अपेक्षित दर से रन बनाने में नाकाम रहा और आखिरी 5 ओवर में केवल 27 रन बनाए । पाकिस्तान की ओर से सोहेल खान ने 10 ओवरों में 55 रन देकर सबसे ज्यादा पांच विकेट लिये। एक विकेट वहाब रियाज ने लिया। भारत का स्कोर बोर्ड इस तरह रहा
रोहित शर्मा 15 (20), शिखर धवन 73(76), विराट कोहली 107 (126), सुरैश रैना 74(56), धौनी 18(13), जटेजा 3(5), रहाणे 0(1), अश्विन 1(1) नॉट आउट, मोहम्मद शामी 3(3) नॉट आउट
Photo : Hindustan Samachar