बिग बैश लीग में इस खिलाड़ी के जज्बे ने जीता दिल, हॉस्पिटल से वापस आकर खेली तूफीनी पारी Images (Twitter)
24 दिसंबर। बिग बैश लीग 2018-19 के छठे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मैच डेनियल क्रिस्टियन ने नाबाद 49 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 48 रन बनाकर मेलबर्न रेनेगेड्स को जीत दिला दी। स्कोरकार्ड
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जिसके बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए और बाद में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 19.1 ओवर में 176 रन बनाकर हासिल कर लिया।
इस मैच में डेनियल क्रिस्टियन ने कमाल कर दिया और केवल 27 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि यह मैच होने से पहले डेनियल क्रिस्टियन फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा था।