न्यूजीलैंड ने बुधवार (20 जुलाई) को बेलफास्ट में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड को 88 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज डेन क्लीवर ( Dane Cleaver)। बता दें कि क्लीवर न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के कजिन ( Kane Williamson Cousin)हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अर्धशतक के अलावा क्लीवर ने एक कैच पकड़ी और एक स्टंपिंग की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। क्लीवन ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 55 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इसके अलावा फिन एलेन ने 35 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया।