Cricket Image for डेविड वॉर्नर IPL में 50 अर्धशतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी बने, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ (Image Source: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बुधवार (28 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने 55 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रनों की धीमी लेकिन अहम पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी
यह आईपीएल में डेविड वॉर्नर का 50वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह आईपीएल में 50 अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं, जिनके नाम आईपीएल में 43 अर्धशतक दर्ज हैं। बता दें कि वॉर्नर के इन 50 अर्धशतक के अलावा आईपीएल में चार शतक भी जड़े हैं।