Advertisement

डेविड वॉर्नर ने ठोका 'अनोखा अर्धशतक', IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 40...

Advertisement
David Warner
David Warner (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 08, 2020 • 09:10 PM

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में धमाकेदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 40 गेंदों में पांच चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 08, 2020 • 09:10 PM

आईपीएल के इतिहास में वॉर्नर ने 50वीं बार 50 या उससे ज्यादा (Most 50+ Score in IPL) रन की पारी खेली, ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर ने अब तक अपने आईपीएल करयिर में खेली गई 131 पारियों में 46 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं। 

Trending

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की 174 पारियों में 42 बार यह कारनामा किया है, जिसमें 37 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं।

बता दें कि वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 42.89 की औसत से 4933 रन बनाए हैं।

वॉर्नर ने इस मुकाबले में जॉनी बेयरस्टो (97) के साथ मिलकर शानदार पार्टरनशिप की और पहले विकेट के लिए 160 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 201 रन बनाए। पंजाब 16.5 ओवरों में 132 रनों पर ही ढेर हो गई।

Advertisement

Advertisement