डेविड वॉर्नर ने 49 रन पर आउट होकर भी बनाया गजब रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-क्रिस गेल की कर ली बराबरी
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (29 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34...
वॉर्नर अर्धशतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार 49 रन पर आउट हुए। क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, रोहित शर्मा, संजू सैमसन और क्रिस लिन भी आईपीएल में दो बार 49 रन पर आउट हुए हैं।
Trending
Most times getting out on 49 runs in IPL
— (@Shebas_10dulkar) March 28, 2024
2 times - David Warner*
2 times - Chris Gayle
2 times - Brendon McCullum
2 times - Rohit Sharma
2 times - Sanju Samson
2 times - Chris Lynn#RRvDC
इसके अलावा वॉर्नर आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद आईपीएल में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 112 छक्के जड़े हैं। उन्होंने एक साथ शेन वॉटसन (110) औऱ रॉबिन उथप्पा (110) का रिकॉर्ड तोड़ा।
इस लिस्ट में उनसे आगे क्रिस गेल (156) औऱ रोहित शर्मा (113) ही हैं।
Most 6s in IPL (While Chasing)
— (@Shebas_10dulkar) March 28, 2024
156 - Chris Gayle
113 - Rohit Sharma
112 -
110 - Shane Watson
110 - Robin Uthappa
109 - Yusuf Pathan
108 - Virat Kohli
104 - Kieron Pollard
100 - MS Dhoni#RRvDC
मुकाबले की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। रियान पराग ने 45 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट गवाकर 173 रन ही बना सकी। दिल्ली के वॉर्नर के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली।