दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गुरुवार (29 मार्च) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली।
वॉर्नर अर्धशतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अपने आईपीएल करियर में दूसरी बार 49 रन पर आउट हुए। क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, रोहित शर्मा, संजू सैमसन और क्रिस लिन भी आईपीएल में दो बार 49 रन पर आउट हुए हैं।
Most times getting out on 49 runs in IPL
— (@Shebas_10dulkar) March 28, 2024
2 times - David Warner*
2 times - Chris Gayle
2 times - Brendon McCullum
2 times - Rohit Sharma
2 times - Sanju Samson
2 times - Chris Lynn#RRvDC