आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के हीरो रविंद्र जडेजा को उठा लिया था और वो तस्वीर आज भी फैंस के ज़हन में ताज़ा है। मगर अब फाइनल के हीरो रहे जडेजा ने धोनी द्वारा उठाए जाने पर दोबारा कुछ कहा है जिसे सुनकर शायद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान एमएस धोनी पर उनका मजाक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस इवेंट के दौरान, धोनी और जडेजा दोनों से उस पल के बारे में बात करने के लिए कहा गया और ऑलराउंडर ने एक मजेदार टिप्पणी की जिससे वहां मौजूद फैंस हंस पड़े। जडेजा ने कहा कि ये एक विशेष पल था लेकिन साथ ही जडेजा ने चुटकी लेते हुए कहा, "मेरा मानना है कि साक्षी भाभी के बाद, मैं एकमात्र व्यक्ति हूं जिसे माही भाई ने उठाया था।"
#MSDhoni #RavindraJadeja pic.twitter.com/aklZjmuQE1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 29, 2024
जडेजा का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी जडेजा के इस बयान पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज समीर रिज़वी ने अपने पहले आईपीएल मैच में अपनी छोटी लेकिन तेज और प्रभावशाली पारी के लिए एमएस धोनी को श्रेय देते हुए कहा कि धोनी ने उन्हें गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी थी।