Advertisement

IPL 2020: डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने के करीब, तोड़गे विराट कोहली का रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मंगलवार (13 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)...

Advertisement
David Warner need 19 runs to complete 5000 runs in IPL
David Warner need 19 runs to complete 5000 runs in IPL (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2020 • 01:30 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मंगलवार (13 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2020 • 01:30 PM

वॉर्नर अगर इस मुकाबले में 19 रन बना लेते हैं तो वह आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। आईपीएल में यह मुकाम हासिल करने वाले वॉर्नर पहले विदेशी और कुल चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ही यह कारनामा कर पाए हैं।  

Trending

वॉर्नर ने अब तक खेले गए 133 पारियों में 42.93 की औसत से 4981 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके साथ ही वॉर्नर आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इस मामले में वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। कोहली ने अपने आईपीएल करियर की 157 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। 

वॉर्नर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वॉर्नर ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 275 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक जड़े हैं। वॉर्नर हाल ही में आईपीएल में 50 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।  

Advertisement

Advertisement