Advertisement

डेविड वॉर्नर का सुनहरा करियर हुआ खत्म, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही कंफर्म हुआ संन्यास

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर भी समाप्त हो गया। भारत के खिलाफ मुकाबला उनके करियर का आखिरी मुकाबला था।

Advertisement
डेविड वॉर्नर का सुनहरा करियर हुआ खत्म, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही कंफर्म हुआ संन्यास
डेविड वॉर्नर का सुनहरा करियर हुआ खत्म, टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही कंफर्म हुआ संन्यास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 25, 2024 • 01:37 PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया और वो सुपर-8 राउंड से ही बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने का मतलब ये भी है कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। भारत के खिलाफ बीती रात खेला गया मुकाबला वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 25, 2024 • 01:37 PM

वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान अपना अंतिम वनडे और जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। अब उनका अंतिम टी-20 मैच भी भारत के खिलाफ ही आया, जहां वो केवल छह गेंदों पर छह रन बनाने में सफल रहे। आउट होने के बाद, वार्नर के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके टी-20 इंटरनेशल करियर का भी आखिरी मैच साबित हो जाएगा।

Trending

वॉर्नर को एक बात का मलाल हमेशा रहेगा कि उन्हें कोई गार्ड ऑफ ऑनर या स्टैंडिंग ओवेशन नहीं मिला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके डेविड वॉर्नर को उनके शानदार करियर और योगदान के लिए शुक्रिया कहा। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस वॉर्नर को उनके यादगार योगदान के लिए बधाई और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Also Read: Live Score

वार्नर ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए, लेकिन अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ क्रमशः तीन और छह रन ही बनाए। उनके फ्लॉप शो के चलते दोनों ही मैच ऑस्ट्रेलिया हार गया। उन्होंने 29 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाकर टूर्नामेंट का समापन किया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने टी-20 करियर में 33 की औसत से 3277 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 28 अर्द्धशतक शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement