टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया और वो सुपर-8 राउंड से ही बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने का मतलब ये भी है कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। भारत के खिलाफ बीती रात खेला गया मुकाबला वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन गया।
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान अपना अंतिम वनडे और जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। अब उनका अंतिम टी-20 मैच भी भारत के खिलाफ ही आया, जहां वो केवल छह गेंदों पर छह रन बनाने में सफल रहे। आउट होने के बाद, वार्नर के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके टी-20 इंटरनेशल करियर का भी आखिरी मैच साबित हो जाएगा।
वॉर्नर को एक बात का मलाल हमेशा रहेगा कि उन्हें कोई गार्ड ऑफ ऑनर या स्टैंडिंग ओवेशन नहीं मिला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके डेविड वॉर्नर को उनके शानदार करियर और योगदान के लिए शुक्रिया कहा। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस वॉर्नर को उनके यादगार योगदान के लिए बधाई और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।