टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का इस टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया और वो सुपर-8 राउंड से ही बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के साथ ही अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर का 15 साल का अंतरराष्ट्रीय करियर भी समाप्त हो गया। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला गया मुकाबला वॉर्नर का आखिरी इंटरनेशनल मैच बन गया।
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान अपना अंतिम वनडे और जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था। अब उनका अंतिम टी-20 मैच भी भारत के खिलाफ ही आया, जहां वो केवल छह गेंदों पर छह रन बनाने में सफल रहे। आउट होने के बाद, वार्नर के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके टी-20 इंटरनेशल करियर का भी आखिरी मैच साबित हो जाएगा।
अब हर क्रिकेट प्रेमी के मन में यही सवाल बना हुआ है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में डेविड वार्नर की जगह कौन लेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है लेकिन एक नाम ऐसा है जिसका लोहा खुद वार्नर ने माना है और इस खिलाड़ी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क हैं। वॉर्नर ने इस उभरते हुए युवा खिलाड़ी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "अब सब आपका है चैंपियन।"
David Warner says "all yours now, champion" to Jake Fraser-McGurk.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
- Davey, a legend of world cricket! pic.twitter.com/IHFJxiuMqo