आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में नहीं पहुंचे वॉर्नर, मांगी माफी
मंगलवार को हुई इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर अनुपस्थित रहे। वैसे वॉर्नर ने खुद
कोलकाता, 08 अप्रैल (CRICKETNMORE) । मंगलवार को हुई इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग सेरेमनी से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर अनुपस्थित रहे। वैसे वॉर्नर ने खुद ट्वीट कर समारोह में नहीं पहुंच पाने के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वे भारत रवाना हो चुके हैं और शीघ्र ही टीम के साथ जुड़ेंगे। वॉर्नर की पत्नी केंडिस ने लिखा कि वे भी अपने पति और बेटी के साथ भारत पहुंच रही हैं।
बता दें कि आईपीएल-8 के इस शुभारंभ समारोह में सभी टीमों के कप्तानों को मौजूद रहना था, विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के वॉर्नर ने समारोह में उपस्थित रहने की रजामंदी प्रदान की थी, इसके बावजूद वे समारोह में नहीं पहुंचे। सनराइजर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वॉर्नर इस समारोह में मौजूद रहेंगे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया में खलबली मची रही। वॉर्नर की अनुपस्थिति के चलते उनकी टीम के वरिष्ठ साथी और पूर्व कप्तान शिखर धवन आईपीएल के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए और उन्होंने शपथ ली।
Trending
एजेंसी