IPL 2019: दिल्ली के गेंदबाजों का कमाल, बैंगलोर को मिली 16 रनों से हार, दिल्ली प्लेऑफ में Images (Twitter)
28 अप्रैल। 188 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से जीत मिली।
गौरतलब है कि आखिरी 2 ओवर में आऱसीबी को 30 रनों की दरकार थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बंधी हुई गेंदबाजी कर आरसीबी को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया।
आरसीबी के लिए कोहली ने 23 रन तो वहीं पार्थिव पटेल ने 39 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने 24 रन की पारी खेली। एबी डीविलियर्स भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 17 रन बनाकर आउट हुए।