आईपीएल 2022 के 32वें मुकाबले में डेविड वॉर्नर का बल्ला ऐसा चला कि दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 10.3 ओवर में ही हरा दिया। वॉर्नर ने सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की तूफानी पारी खेली और उनके इस शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंद दिया। दिल्ली की इस जीत के बाद डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर हीरो बन गए हैं जबकि फैंस सनराइजर्स हैदराबाद को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, पिछले सीज़न में वॉर्नर सनराइजर्स की टीम का हिस्सा थे। पिछले सीज़न के पहले हाफ में वॉर्नर टीम के कप्तान थे लेकिन वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिसके चलते ना सिर्फ उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया बल्कि मध्य सीज़न से प्लेइंग इलेवन में भी उनकी जगह नहीं बनी जिसके बाद फैंस ने हैदराबाद की जमकर क्लास लगाई थी।
मगर अब जब मौजूदा सीजन में वॉर्नर लगातार तीन अर्द्धशतक लगा चुके हैं तो फैंस के पास एक बार फिर से मौका आया है कि वो हैदराबाद के मैनेजमेंट को ट्रोल कर सकें। खैर कुछ भी हो फैंस सनराइजर्स को जिस तरह मर्जी ट्रोल करें लेकिन ये बात अब बिल्कुल सच साबित हो गई है कि सनराइजर्स ने जिसे कचरा समझकर फेंक दिया था दिल्ली कैैपिटल्स ने उसे अपना खज़ाना बना लिया है।
Thaggadhele celebration from David Warner after the Win over PBKS #IPL2022 #DCvsPBKS #DavidWarner pic.twitter.com/AuxMilQF0Y
— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) April 20, 2022