DC vs KKK: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेले गए मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ था। केकेआर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन को आउट करने के लिए अपील तो की लेकिन गौर करने वाली बात यह थी कि यह अपील दिनेश कार्तिक ने अंपायर से नहीं बल्कि शिखर धवन से ही की थी।
यह वाक्या पारी के 11वें ओवर के अंत में हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन क्रीज पर मौजूद थे। शिखर धवन शानदार लय में नजर आ रहे थे और केकेआर के खिलाड़ियों के पास उन्हें आउट करने का कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में जब धवन से एक गेंद मिस हो गई तब दिनेश कार्तिक ने जोरदार अपील की।
shikhar dhawan is such a funny person #DCvKKR #DCvsKKR #Shaw #ShikharDhawan #IPL2021 pic.twitter.com/Rx6fb7jene
— gautam pal (@Gautam_pal_) April 29, 2021
दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन के क्रीज पर होने के बावजूद गिल्लियां उखाड़ दीं और फिर गुस्से से अपील की। दिनेश कार्तिक यह सब मजाक में कर रहे थे और यह बात शिखर धवन को भी पता थी जिसके बाद धवन मजाकिया अंदाज में घुटने के बल मैदान पर बैठ गए थे। दिनेश कार्तिक और शिखर धवन के बीच यह सब काफी मजेदार ढंग से घटित हुआ था।
shikhar dhawan is such a funny person#DCvKKR #DCvsKKR #Shaw pic.twitter.com/7Y7IuX8TLf
— Gaurav Kumar Singh (@gauravks99) April 29, 2021