डीडीसीए अध्यक्ष ने भंडारी मामले में किया सख्त कार्रवाई का वादा
नई दिल्ली, 11 फरवरी - मुख्य चयनकर्ता अमित भंडारी पर अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान हुए हमले को लेकर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा है कि वह इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि जिन लोगों ने भंडारी पर हमला किया है उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी ने भेजा था जिसका चयन टीम में नहीं हुआ था।
शर्मा ने कहा, "भंडारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का मैच स्टीफंस ग्राउंड पर अन्य चयनकर्ताओं के साथ देख रहे थे। एक खिलाड़ी उनके पास आया और पूछने लगा कि उसका चयन क्यों नहीं हुआ। इस पर भंडारी ने कहा कि चयन मेरिट के आधार पर किया गया है।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद 10-12 लोग दीवार कूद कर आए और उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने भंडारी का बयान ले लिया है। मैं उनके साथ अस्पताल में था। वह गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर पर टांके लगे हैं।"
शर्मा ने कहा कि डीडीसीए ने आपातकाल स्थिति के लिए एम्स को भी आगह कर दिया है।
उन्होंने भंडारी की मौजूदा स्थिति को बताते हुए कहा, "वह अभी ठीक हैं और चिक्तिस्कों की देखभाल में हैं। अगर उन्हें किसी और तरह की स्वस्थ मदद चाहिए तो इसके लिए हमने एम्स को आगाह कर दिया है।"
शर्मा ने कहा, "वह काफी घबराए हुए हैं। मैंने उन्हें हर मदद के लिए आश्वस्त किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से सख्त कदम उठाने को कहा है।"
भंडारी पर सोमवार को अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
भंडारी को लोहे की रॉड और हॉकी से पीटा गया है। उन्हें दूसरे चयनकर्ता सुखविंदर सिंह ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन जैसे ही पुलिस आई भंडारी पर हमला करने वाले लोग फरार हो गए।
इस मामले पर डीडीसीए के एक अधिकारी ने आईएएनएस के कहा कि वह इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे।
अधिकारी ने कहा, "जहां तक हमले की बात है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला उन खिलाड़ियों में से किसी ने करवाया है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली। हम इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।"
अधिकारी ने कहा, "हम एफआईआर दाखिल कराएंगे और गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं।"
भंडारी को पांव और सिर में चोटें लगी हैं जिससे उन्हें सात टांके आए हैं।
IANS
संबंधित क्रिकेट समाचार
ताजा क्रिकेट समाचार
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 2 days ago
- 587 Views
-
- 2 days ago
- 572 Views
-
- 2 days ago
- 546 Views
-
- 2 days ago
- 522 Views
-
- 4 days ago
- 518 Views