Dean Elgar,Faf Du Plessis fifties put South Africa 191 ahead ()
डुनेडिन, 11 मार्च (CRICKETNMORE)| डीन एल्गर (89) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक छह विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं। अपनी दूसरी पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रनों की बढ़त ले ली है। प्लेसिस और वर्नोन फिलेंडर एक रन बनाकार नाबाद लौटे।
अपने पहले दिन शुक्रवार के स्कोर एक विकेट पर 38 रनों से आगे खेलने उतरी द. अफ्रीका की टीम ने शनिवार को अपने खाते में 186 रन जोड़े।
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एल्गर और हाशिल अमला (24) ने शनिवार को मैदान पर उतरने के बाद एक रन ही खाते में जोड़ा था कि नील वागनर ने अमला को आउट कर पवेलियन भेजा।