Advertisement
Advertisement
Advertisement

डुनेडिन टेस्ट मैच में एल्गर, प्लेसिस की बदौलत साउथ अफ्रीका मजबूत

डुनेडिन, 11 मार्च (CRICKETNMORE)| डीन एल्गर (89) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी

Advertisement
Dean Elgar,Faf Du Plessis fifties put South Africa 191 ahead
Dean Elgar,Faf Du Plessis fifties put South Africa 191 ahead ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 11, 2017 • 02:13 PM

डुनेडिन, 11 मार्च (CRICKETNMORE)| डीन एल्गर (89) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में स्टम्प्स तक छह विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं। अपनी दूसरी पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रनों की बढ़त ले ली है। प्लेसिस और वर्नोन फिलेंडर एक रन बनाकार नाबाद लौटे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 11, 2017 • 02:13 PM

अपने पहले दिन शुक्रवार के स्कोर एक विकेट पर 38 रनों से आगे खेलने उतरी द. अफ्रीका की टीम ने शनिवार को अपने खाते में 186 रन जोड़े। 

Trending

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज एल्गर और हाशिल अमला (24) ने शनिवार को मैदान पर उतरने के बाद एक रन ही खाते में जोड़ा था कि नील वागनर ने अमला को आउट कर पवेलियन भेजा। 

अमला के आउट होने के बाद जेपी ड्यूम्नी (39) ने एल्गर के साथ टीम की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। हालांकि, वागनर ने इस साझेदारी को टिकने नहीं दिया और ड्यूम्नी को 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पगबाधा आउट कर मेहमान टीम का तीसरा विकेट गिराया। 

ये भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की जगह यह खतरनाक गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

इसके बाद प्लेसिस ने एल्गर का साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 193 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर जीतन पटेल ने केन विलियमसन के हाथों एल्गर को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

एल्गर ने अपनी पारी में खेली गईं 249 गेंदों में नौ चौके लगाए। एल्गर के बाद प्लेसिस का साथ देने आए टेम्बा बावुमा (6) को मिशेल सेंटनर और क्विंटन डी कॉक (4) को पटेल ने मैदान पर टिकने नहीं दिया और दोनों को बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही दिन के खेल की समाप्ति हो गई। 

न्यूजीलैंड के लिए वागनर और पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि सेंटनर और ट्रेंट बाउल्ट को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में केन विलियमसन (130) के शतक और जीत रावल (52), बीजे वॉटलिंग (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 341 रन बनाए थे।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Advertisement

TAGS
Advertisement