Deepti Sharma Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 3rd T20) में गज़ब की गेंदबाज़ी की और तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ दीप्ति ने एक साथ दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भारतीय महिला टीम के लिए 150 टी20I विकेट: 28 साल की दीप्ति शर्मा अब भारत की ऐसी पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में देश के लिए 150 या उससे ज्यादा विकेट झटके। उन्होंने 131 मैचों की 128 इनिंग में 151 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। उनके बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ राधा यादव हैं, जिन्होंने 89 मैचों की 86 पारियों में 103 विकेट चटकाए।
महिला टी20I में सर्वाधिक विकेट: केरल के तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के तीन विकेट लेने के साथ ही अब दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज़ तेज गेंदबाज़ मेगन शुट्ट के महारिकॉर्ड की बराबरी करके टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अब 151-151 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। जान लें कि मेगन शुट्ट ने 123 मैचों की 122 इनिंग में 151 विकेट लिए हैं। महिला क्रिकेट में सिर्फ इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में 150 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं।