दिल्ली, 6 मई (CRICKETNMORE)| दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आज जब अपने घर फिरोज शाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्ट्रिक लगाने पर होगी। लगातार दो मैच जीत दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में उसकी कोशिश प्लऑफ की दावेदारी को और मजबूत करने की होगी।
अपने पिछले मैच में दिल्ली ने गुजरात द्वारा रखे गए 209 रनों के लक्ष्य को ऋषभ पंत और संजू सैमसन की शानदार पारियों के दम पर हासिल कर लिया था।
दिल्ली एक बार फिर इन दोनों बल्लेबाजों से इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। साथ ही उसे करुण नायर, श्रेयस अय्यर से भी बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कोरी एंडरसन, मार्लन सैमुएल्स, क्रिस मोरिस को भी अहम भूमिका निभानी होगी।