Advertisement

IPL 2021: सट्टेबाजी के उद्देश्य से स्टेडियम में घुसे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा, फर्जी कार्ड लेकर जा रहे थे वीआईपी लाउंज

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल बायो बबल का नियम तोड़ने और सटटेबाजी के उददेश्य से फर्जी आईकार्ड के माध्यम से अरुण जेटली स्टेडियम में प्रवेश करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दोनों पर फर्जी

Advertisement
Cricket Image for Delhi Police Arrested Two People Who Entered The Stadium For Betting Purpose
Cricket Image for Delhi Police Arrested Two People Who Entered The Stadium For Betting Purpose (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 05, 2021 • 11:46 PM

आईएएनएस के पास मौजूद एफआईआर कॉपी के अनुसार, दो मई को हैदराबाद और राजस्थान के मैच के दौरान, लगभग 7.30 बजे जब सब-इंस्पेक्टर और उनके साथ कर्मचारी गेट नंबर आठ से वीआईपी लाउंज में जा रहे थे, तब उन्होंने लाउंज गैलरी में दो युवकों को उनके मास्क के साथ देखा। कुछ गड़बड़ होने के संदेह पर एसआई ने उन्हें अपना मास्क लगाने के लिए कहा और उनकी उपस्थिति के बारे में उनसे पूछताछ शुरू कर दी।

IANS News
By IANS News
May 05, 2021 • 11:46 PM

कॉपी में आगे कहा गया है, "दोनों युवकों में से किसी ने भी एसआई को सही जवाब नहीं दिया। लड़कों में से एक कृष्ण गर्ग ने कहा कि उसके पास एक वैध मान्यता कार्ड है। एसआई ने उसे दिखाने के लिए कहा। इसके बाद वे दोनों भागने लगे और फिर से उन्हें पकड़ लिया।"

Trending

पूछताछ में सामने आया है कि दोनों युवकों ने धोखाधड़ी के जरिए फर्जी कार्ड बनवाया था और वे इसके जरिए आईपीएल में सट्टेबाजी कर रहे थे. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 468, 471, 188, 269, 120, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।
 

Advertisement


Advertisement