रणजी ट्रॉफी 2016 : दिल्ली से पारी के अंतर से हारा असम ()
वड़ोदरा, 9 अक्टूबर | दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर रविवार को रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में असम को पारी और 83 रनों के अंतर से हरा दिया। रिलायंस स्टेडियम में खेले गए मैच के चौथे दिन पहली पारी के आधार पर 396 रनों से पीछे चल रही असम दूसरी पारी में 313 रन ही बना सकी।