रणजी ट्रॉफी 2016: दिल्ली से पारी के अंतर से हारा असम
वड़ोदरा, 9 अक्टूबर | दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर रविवार को रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में असम को पारी और 83 रनों के अंतर से हरा दिया। रिलायंस स्टेडियम में खेले गए
वड़ोदरा, 9 अक्टूबर | दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के दमदार खेल के दम पर रविवार को रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में असम को पारी और 83 रनों के अंतर से हरा दिया। रिलायंस स्टेडियम में खेले गए मैच के चौथे दिन पहली पारी के आधार पर 396 रनों से पीछे चल रही असम दूसरी पारी में 313 रन ही बना सकी।
BREAKING: सर जडेजा ने किया ऐसा काम जिससे कोहली हो हुए खफा, भारतीय टीम पर लगा जुर्माना
टॉस हारकर पारी की शुरुआत करने उतरी असम की पहली पारी मात्र 193 रनों पर सिमट गई थी।
तीन विकेट पर 100 रन से आगे खेलते हुए असम के लिए दूसरी पारी में जमालुद्दीन सैयद मोहम्मद (82) ने सर्वाधिक योगदान दिया। राहुल हजारिका (40), स्वरूपम पुरकायस्थ (47), तरजिंदर सिंह (42), अमित वर्मा (35) और अरुण कार्तिक (34) ने छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं।
OMG: युवराज सिंह के 6 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह पाकिस्तान खिलाड़ी
लेकिन बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास के बावजूद असम मैच के आखिरी दिन 59.3 ओवर ही संघर्ष कर सका।
असम की दूसरी पारी समेटने में मनन शर्मा (108/5) ने अहम भूमिका निभाई। शर्मा ने मैच में कुल सात विकेट अपने नाम किए।
धोनी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए कोहली, ऐसा कर जाते तो कहली बन जातें किंग कोहली
तरजिंदर सिंह (61) और राहुल हजारिका ने (37) असम के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे।
असम की पहली पारी 193 रनों पर समेटने के बाद दिल्ली ने कप्तान ऋषभ पंत (146), नितीश राणा (146) और प्रदीप सांगवान (नाबाद 100) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 589 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पहली पारी में तीन विकेट हासिल करने वाले सांगवान को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। असम के लिए अबु नेचिम अहमद ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए। दिल्ली के खाते में अब बोनस के एक अंक के साथ कुल सात अंक आ गए हैं।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi