दुबई, 17 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु (49 रनों पर आठ विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में महज 123 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 346 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे।
बड़ी खबर: इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज
पाकिस्तान ने अजहर अली (नाबाद 302) के शानदार तिहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 579 रनों पर घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 357 रन ही बनी सका थी और 222 रनों से पीछे थी। पाकिस्तान के दूसरी पारी में 123 रन पर सिमटने के बाद उसे 347 रनों का लक्ष्य मिला।
देखिए वीडियो: जब कोहली ने देखा अपने हमशक्ल को तो खुद रह गए हैरान
चौैथे दिन अपने तीसरे दिन (शनिवार) के स्कोर से छह विकेट पर 315 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम अपने खाते में 42 रन ही जोड़ पाई और पवेलियन लौट गई। उसकी तरफ से डारेन ब्रावो ने सर्वाधिक 87 और मार्लन सैमुएल्स ने 76 रनों का योगदान दिया।