Advertisement
Advertisement
Advertisement

दुबई टेस्ट: बिशु ने बरपाया कहर, पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता

दुबई, 17 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु (49 रनों पर आठ विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान

Advertisement
बिशु ने बरपाया कहर, पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता
बिशु ने बरपाया कहर, पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 17, 2016 • 04:22 PM

दुबई, 17 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु (49 रनों पर आठ विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में महज 123 रनों पर ही ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 346 रनों के जवाब में अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 17, 2016 • 04:22 PM

बड़ी खबर: इस मामले में विराट कोहली बनने वाले हैं सचिन तेंदुलकर से बड़े बल्लेबाज

पाकिस्तान ने अजहर अली (नाबाद 302) के शानदार तिहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी तीन विकेट के नुकसान पर 579 रनों पर घोषित कर दी थी। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में 357 रन ही बनी सका थी और 222 रनों से पीछे थी। पाकिस्तान के दूसरी पारी में 123 रन पर सिमटने के बाद उसे 347 रनों का लक्ष्य मिला।

Trending

देखिए वीडियो: जब कोहली ने देखा अपने हमशक्ल को तो खुद रह गए हैरान

चौैथे दिन अपने तीसरे दिन (शनिवार) के स्कोर से छह विकेट पर 315 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज टीम अपने खाते में 42 रन ही जोड़ पाई और पवेलियन लौट गई। उसकी तरफ से डारेन ब्रावो ने सर्वाधिक 87 और मार्लन सैमुएल्स ने 76 रनों का योगदान दिया।

इसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी पाकिस्तान टीम बिशु की फिरकी के सामने आत्मसमर्पण कर बैठी। पहली पारी में तिहरा शतक बनाने वाले अजहर (2) को शेनन गाब्रियाल ने आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। बिशु ने असद शफीक (5) को पगबाधा कर टीम को दूसरी और अपनी पहली सफलता हासिल की।

OMG: क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी पहुंची BIG BOSS 10 में, जरूर देखें। 

इसके बाद बिशु ने विकेट लेने का जो सिलसिला शुरू किया, वह पाकिस्तान का आखिरी विकेट लेने के बाद ही रुका। इस पारी में पाकिस्तान के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। सबसे ज्यादा 44 रन सलामी बल्लेबाज समी असलम ने बनाए। उनके अलावा पदार्पण मैच खेल रहे बाबर आजम ने 21 और कप्तान मिस्बाह उल हक एवं सरफराज अहमद ने 15-15 रनों का योगदान दिया।

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

बिशु के अलावा कप्तान जेसन होल्डर और गाब्रियाल ने एक-एक विकेट लिए। बिशु ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे। उन्होंने इस टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज अभी भी पाकिस्तान से 251 रन पीछे है।

Advertisement

TAGS
Advertisement