इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने पहले टेस्ट शतक के बाद डेवोन कॉनवे काफी खुश हैं। हालांकि, कॉनवे का अभी भी मानना है कि उनका काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है ऐसे में उनके कंधों पर दूसरे दिन भी अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी।
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Convey) ने बुधवार (2 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टेस्ट डेब्यू कर रहे कॉनवे पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 240 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 136 रन बनाए।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कॉनवे ने कहा, "यह एक बहुत अच्छा एहसास है। मेरे पास इसे व्यवस्थित करने के लिए कुछ समय होगा। अभी काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैंने कुछ दिन पहले केन के साथ बातचीत की थी और उनसे पूछा था कि हॉनर बोर्ड पर नाम लिखे जाने पर कैसा लगता है। तो मेरे ड्रेसिंग रूम वापस जाने पर पहली बात ही उन्होंने मुझसे कही, "अब तुम्हारा नाम उस बोर्ड पर है, लड़के।"