4 चौके और 5 छक्के! Dewald Brevis ने रचा इतिहास, CSK के लिए IPL में ठोका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज़ 23 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 57 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ अब उनका नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Dewald Brevis Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने रविवार, 25 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महज़ 23 बॉल पर 4 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 57 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली जिसके साथ अब डेवाल्ड ब्रेविस के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, डेवाल्ड ब्रेविस ने गुजरात टाइटंस के सामने महज़ 19 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की जिसके बाद अब वो आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अजिंक्य रहाणे और मोईन अली के साथ दूसरे सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुरेश रैना का नाम दर्ज है जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2014 में महज़ 16 बॉल पर अर्धशतक ठोकने का कारनामा किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में सबसे तेज अर्धशतक
सुरेश रैना - 16 बॉल पर अर्धशतक बनाम पंजाब किंग्स (साल 2014, वानखेड़े स्टेडियम)
मोईन अली - 19 बॉल पर अर्धशतक बनाम राजस्थान रॉयल्स (साल 2022, ब्रेबोर्न स्टेडियम)
अजिंक्य रहाणे - 19 बॉल पर अर्धशतक बनाम मुंबई इंडियंस (साल 2023, वानखेड़े स्टेडियम)
डेवाल्ड ब्रेविस - 19 बॉल पर अर्धशतक बनाम गुजरात टाइटंस (साल 2025, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
Innings Break!#CSK brought the fireworks with a power-packed batting effort to set a of
— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2025
Will #GT chase it down and seal spot?
Updates https://t.co/P6Px72jm7j#TATAIPL | #GTvCSK | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/PE8QyHsLww
CSK ने GT को दिया 231 रनों का लक्ष्य
बात करें अगर अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में गुजरात टाइटंस को 231 रनों का लक्ष्य दिया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच में CSK के डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 बॉल पर 57 रन और डेवोन कॉनवे ने 35 बॉल पर 52 की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा गुजरात टाइटंस के सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। यहां से अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि GT की टीम ये बड़ा लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर पाती है या नहीं।