Advertisement
Advertisement
Advertisement

धर्मशाला टी-20 : आज भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 2 अक्टूबर - | भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 72 दिनों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान पर होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ करेंगे। इस लम्बी सीरीज

Advertisement
भारत और दक्षिण अफ्
भारत और दक्षिण अफ् ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 02, 2015 • 06:57 AM

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 2 अक्टूबर - | भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें 72 दिनों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) मैदान पर होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ करेंगे। इस लम्बी सीरीज में तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में है जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 02, 2015 • 06:57 AM

धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम पहले टी-20 मैच में जीत के साथ इस लंबी सीरीज का आगाज करना चाहेगी।

Trending

दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारत-ए के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में हार के साथ दौरे की शुरुआत करनी पडी है, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वे इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे।

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

टी-20 श्रृंखला के लिए धौनी तीन महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। यह श्रृंखला युवा खिलाड़ियों अक्षर पटेल, श्रीनाथ अरविंद और अंबाती रायडू के लिए काफी अहम होगी।

भारतीय बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे पर होगी।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

इमरान ताहिर भारत की स्पिन के अनुकूल पिचों पर दक्षिण अफ्रीका के मुख्य हथियार होंगे।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन फिरकी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि मोहित शर्मा के साथ तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद राष्ट्रीय टीम में पदार्पण के मौके को सही साबित करना चाहेंगे।

टीमें (संभावित)-

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडू, मोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, श्रीनाथ अरविंद।

दक्षिण अफ्रीका : फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), काइल एबॉट, हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मर्चेट डी लैंज, अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, इमरान ताहिर, एडी ली, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबाडा, एल्बी मोर्केल, खाया जोंडो।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement