धोनी ने खोला राज, कैसे लगा पाते हैं गगनचुंबी छक्के VIDEO Images (google search)
12 मई। आईपीएल 2018 में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर बनी हुई है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक मैच में जीत बेहद जरूरी है।
एक तरफ जहां धोनी मैदान के अंदर काफी चतूर और कुल रहकर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश करते हैं वहीं दूसरी ओर क्रिकेट के मैदान के बाहर धोनी मजाक करने में भी आगे रहते हैं।
ऐसे ही एक कार्यक्रम को दौरान फैन्स के बातचीत करते हुए धोनी ने काफी मजे किए। हुआ ये कि एक फैन ने धोनी से सवाल पूछा कि आप बड़े - बड़े शॉट्स के जरीए छक्के कैसे लगाते हैं।