Advertisement

कप्तान विराट कोहली ने कहा,धोनी-रोहित वर्ल्ड कप में रणनीतिज्ञ की भूमिका में होंगे

नई दिल्ली, 15 मई (CRICKETNMORE)| क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि दो बार के वर्ल्ड विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 'अमूल्य' हैं,...

Advertisement
 virat Kohli
virat Kohli (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2019 • 11:38 PM

उन्होंने कहा, "जिस तरह से इन दोनों ने आईपीएल में कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं, वह यह बताता है कि यह दोनों टीम को क्या दे सकते हैं। धोनी के पास तो खासतौर पर विरासत है। इसलिए इन दोनों का लीडरशीप रोल में होना टीम के लिए अच्छा है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 15, 2019 • 11:38 PM

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "इसलिए टीम प्रबंधन ने एक स्ट्रेटेजी पूल बनाया है जिसमें धोनी और रोहित शामिल हैं।"

Trending

कोहली का बीते दो साल में जो प्रदर्शन रहा है उसने कई क्रिकेट पंडितों को यह कहने को मजबूर कर दिया है कि वह मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। 

उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताई। साथ ही टीम ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती। इसी कारण भारत को वर्ल्ड कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

कोहली ने कहा, "यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण साल रहा है और ऐसा साल रहा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं। एक युवा टीम के साथ मुश्किल परिस्थतियों में जाकर खेलना शानदार था। हमने जनवरी-2018 से लेकर अभी तक जितनी बड़ी सीरीज खेली हैं, उनमें इसी तरह की मानसिकता के साथ खेला। हम इस बात को लेकर काफी साफ थे कि हम क्या चाहते हैं और हम कहां जाना चाहते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी उस स्थिति में होऊंगा जहां मैं क्या करता हूं इससे लोग प्रेरित होंगे। मेरी प्राथमिकता अपनी टीम के लिए लंबा खेलने की है।"
 

Advertisement


Advertisement